Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 08:13
वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना का एक विमान शुक्रवार को वर्जीनिया तट पर एक इमारत पर गिर गया, जिससे दो चालक और जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति सहित तीन लोग घायल गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल 'डब्ल्यूटीकेआर' के हवाले से बताया कि स्ट्राइक फाइटर स्क्वॉड्रन का नौसेना विमान बर्डनेक रोड स्थित एक इमारत पर गिर गया।
वर्जीनिया की तटीय पुलिस के टिम रिले ने बताया कि विमान के दोनों पायलट दुर्घटना से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहे। विमान की चपेट में आने से इमारत में मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अन्य मीडिया रपट के अनुसार विमान से लपटें एवं धुआं निकल रहा था और उसका मलबा जमीन पर छितरा गया।
टीवी चैनल 'सीएनएन' ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसका मलबा हवा में बिखर गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 13:43