Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 09:17
वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना ने बताया कि न्यूजर्सी के नौसैनिक केन्द्र में हुए एक विस्फोट में कम से कम आठ लोग घायल हो गए । न्यूजर्सी में अर्ल के नेवल वेपंस स्टेशन में कर्मचारी एक पोत की मरम्मत कर रहे थे उसी दौरान यह विस्फोट हुआ ।
नौसेना के प्रवक्ता माइक ब्राडी ने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है । हम घटना की जांच कर रहे हैं ।’ घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला है । घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है । उनमें से एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। अन्य कई लोगों को हल्की चोटें लगी हैं ।
नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘विस्फोट से सिर्फ बोटहाउस इलाके में ही नुकसान हुआ है ।’ घटना से हथियार केन्द्र के गोला बारूद और आयुध संचालन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 09:17