Last Updated: Friday, July 13, 2012, 10:05

लॉस ऐंजिलिस : अमेरिकी परमाणु नियामकों ने कैलिफोर्निया के समस्याओं से घिरे ओनफ्रे ऊर्जा संयंत्र के संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके तुरंत बाद विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह समस्या अनुमान से कहीं अधिक गंभीर और बड़ी है।
सेन डियागो के समीप एक परमाणु उर्जा संयंत्र को जनवरी में विकिरण के रिसाव के कारण बंद कर दिया गया था। हालांकि परमाणु नियामक आयोग (एनआरसी) ने कहा है कि इससे जनता को कोई खतरा नहीं है। जांचकर्ताओं ने जांच के दौरान रेडियोधर्मी जल ले जाने वाली ट्यूब में बहुत अधिक क्षरण पाया था और उसके बाद पूरे संयंत्र को बंद कर दिया गया था। इसके चलते कैलिफोर्निया प्रशासन को ऊर्जा उत्पादन के वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा था। कल ट्यूब क्षरण के संबंध में एनसीआर की वेबसाइट पर डाली गई ताजा जानकारी के अनुसार, स्थिति अधिक बिगड़ गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 10:05