Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 06:37
सिनसिनाती : अमेरिका के एक पूर्व पेशेवर पहलवान को 32 बरस जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उसने महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने से पहले उन्हें नहीं बताया था कि वह एड्स के लिए जिम्मेदार विषाणु के लिए पाजीटिव पाया गया है।
आंद्रे डेविस को दुराचार के 14 मामलों में सजा सुनाई गई है। गैंगस्टा ऑफ लव और स्वीट सेक्सी सेनसेशन जैसे नामों के साथ रिंग में उतरने वाले डेविस को नवंबर में दोषी ठहराया गया था। वकीलों ने कहा कि डेविस ने लगभग एक दर्जन महिलाओं से यौन संबंध से पहले अपने एचआईवी के बारे में नहीं बताकर या उन्हें झूठ बोलकर राज्य के कानून तोड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 12:07