अमेरिकी पाइरेसी बिल के खिलाफ लामबंदी - Zee News हिंदी

अमेरिकी पाइरेसी बिल के खिलाफ लामबंदी

वाशिंगटन : इंटरनेट हैवीवेट कंपनियां फेसबुक, गूगल, ट्विटर तथा याहू ने अमेरिकी कांग्रेस में पेश एक विधेयक ‘दी स्टाप ऑनलाइन पाइरेसी एक्ट’ के खिलाफ मोर्चाबंदी कर ली है। यह विधेयक ऑनलाइन पाइरेसी से संबंधित बताया जाता है।

 

इन कंपनियों ने मंगलवार को जारी एक संयुक्त पत्र में कहा था कि वे विधेयक के लक्ष्यों का समर्थन करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से संबंधित विधेयक जिस प्रकार से तैयार किया गया है उससे कानून का पालन करने वाली अमेरिकी इंटरनेट और तकनीकी कंपनियों को नई अनिश्चित जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा। कंपनियों ने यह पत्र कांग्रेस और सीनेट की न्यायिक समितियों को लिखा है।

 

पत्र में आगे कहा गया है,‘हमें इस बात की चिंता है कि ये उपाय हमारे उद्योग के नई खोज करने और रोजगार सृजन के साफ सुथरे रिकार्ड को गंभीर खतरा पैदा करेंगे। इससे हमारे देश की साइबर सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी।’ कांग्रेस और सीनेट में पेश किए गए इस संबंध में अलग-अलग विधेयक अमेरिकी प्रशासन को उन ‘दुष्ट’ वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिक अधिकार मुहैया कराएंगे जो फिल्मों , टेलीविजन शो तथा संगीत की पाइरेसी करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 11:33

comments powered by Disqus