अमेरिकी बंदूक नियंत्रण विधेयक को मिला समर्थन

अमेरिकी बंदूक नियंत्रण विधेयक को मिला समर्थन

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कड़े बंदूक नियंत्रण कानूनों के लिये प्रयासों को उस समय बड़ा समर्थन मिला जब सांसदों का एक द्विदलीय समूह बंदूकों की खरीद के लिये पृष्ठभूमि की जांच को इंटरनेट और व्यापार शो तक बढ़ाने पर सहमत हो गया।

ओबामा ने इस द्विदलीय समझौते के आगे बढ़ने पर खुशी जताई है जिससे खतरनाक लोगों के लिये बंदूक खरीदना कठिन हो जायेगा। इस बीच राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरए) ने सीनेटर पैट टोमी और जो मानचिन द्वारा बनाये गये समझौते की आलोचना की है। ओबामा ने अपने बयान में कहा कि समझौते को पेश करना स्वागत योग्य है और यह महत्वपूर्ण द्विदलीय प्रगति है।

उन्होंने कहा, ‘यह समझौता बताता है कि इस मुद्दे पर दोनों तरफ अच्छे लोग हैं।’ उल्लेखनीय है कि ओबामा लंबे समय से बंदूकों पर नियंत्रण के लिये कड़े कानूनों पर जोर दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 14:20

comments powered by Disqus