अमेरिकी बलों ने बंद किया नए अफगान रंगरूटों का प्रशिक्षण

अमेरिकी बलों ने बंद किया नए अफगान रंगरूटों का प्रशिक्षण

अमेरिकी बलों ने बंद किया नए अफगान रंगरूटों का प्रशिक्षण वाशिंगटन : अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों पर स्वदेशी सेना की ओर से बढ़ते हमलों के बीच अमेरिकी विशेष बलों के कमांडरों ने सभी नए अफगान रंगरूटों को प्रशिक्षण देना बंद कर दिया है। इन अफगान रंगरूटों के आतंकवादियों के साथ संबंधों के बारे में जांच पूरी होने तक इस प्रशिक्षण को बंद रखा जाएगा।

विशेष संचालन बलों के वरिष्ठ अधिकारी ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया, हमारी जांच करने की प्रक्रिया बेहद अच्छी है। उन्होंने साथ ही कहा, हमने यही सीखा है कि इसे आप हल्के में नहीं ले सकते । हमें संभवत: शुरू से ही रंगरूटों पर कड़ी नजर रखने की व्यवस्था अपनानी चाहिए थी।

गौरतलब है कि अफगान सैनिकों द्वारा किए गए हमलों में इस वर्ष 45 नाटो सैनिक मारे जा चुके हैं। हालिया हमला बुधवार को हुआ जब तीन आस्ट्रेलियाई सैनिकों को दक्षिणी उरूजगान प्रांत में अपने शिविर में आराम करने के दौरान अफगान सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने बेहद करीब से गोलियों से भून दिया था।

नाटो के अधिकारियों के अनुसार, अफगान सैनिकों के खिलाफ जांच की प्रक्रिया को उचित तरीके से क्रियान्वित नहीं किया गया क्योंकि आशंका थी कि इससे भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 12:58

comments powered by Disqus