Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 08:52
स्प्रिंगफील्ड (मैसाचुसेट्स) : प्राकृतिक गैस विस्फोट के कारण न्यू इंग्लैंड के एक शहर में दो भवन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुयी है। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी और गैस कंपनी के कर्मचारी सहित एक दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गये।
स्प्रिंगफील्ड शहर में हुए विस्फोट के कारण वहां स्थित सभी खड़कियां उड़ गईं । तीन से अधिक भवनों का मरम्मत नहीं किया जा सकता है और आपातकालीन परिस्थति में काम करने वाले श्रमिक छह मंजिला एक इमारत को खाली करने में लगे हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दो नजदीकी अस्पताल में 16 पीड़ितों को भर्ती कराया गया है लेकिन किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। आग शाम पांच बजे के बाद लगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 08:52