Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 17:54
वाशिंगटन : चीन में अमेरिका के राजदूत ने बीजिंग से अनुरोध किया है कि वह तिब्बती लोगों के प्रति अपनी नीतियों की फिर से समीक्षा करे जबकि राजजूत ने माना कि उन्होंने विरोध स्वरूप आत्मदाह करने की घटनाओं के बीच गुपचुप तरीके से मठों का दौरा किया था।
राजदूत गैरी लॉक ने बीजिंग से अमेरिका में एक ऑनलाइन फोरम में दिये भाषण में कहा कि उन्होंने अबा प्रांत में मठों का दौरा किया था ताकि ‘तिब्बती संस्कृति का मूल्यांकन किया जा सके और उनके जीवन जीने का तरीका जाना जा सके।’ अबा सिचुआन प्रांत का तिब्बती इलाका है जो बीजिंग के शासन के खिलाफ प्रदर्शनों का गढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि सिचुआन और तिब्बत में फरवरी 2009 से करीब 60 तिब्बती लोग आत्मदाह कर चुके हैं।
लॉक ने कहा, हम चीन से अनुरोध करेंगे कि तिब्बती लोगों के प्रतिनिधियों से सार्थक मुलाकात करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके और कुछ नीतियों की समीक्षा की जा सके जिससे कुछ प्रतिबंध लगे हैं और हिंसा तथा आत्मदाह की घटनायें हुयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 17:54