Last Updated: Monday, November 21, 2011, 11:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने एक अग्रणी अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा की मौजूदगी में अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर से मुलाकात की थी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के प्रवक्ता ने ‘द संडे टाइम्स’ में प्रकाशित खबर को पूरी तरह बेबुनियाद और गढ़ी हुई करार दिया।
ब्रिटिश दैनिक ने अपने सूत्रों को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि पाशा की उपस्थिति में खान का परिचय मुंटेर से कराया गया। खबर में यह भी कहा गया है कि खान को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी का समर्थन है।
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ पार्टी ने भी यह कहते हुए खबर का खंडन किया है कि खान हाल ही में अमेरिकी कूटनीतिज्ञ के अनुरोध पर उससे मिले थे। पार्टी के अनुसार, बैठक खान के घर पर हुई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएमएल-एन के अन्य नेताओं ने हाल ही में आरोप लगाया था कि खान को शक्तिशाली सुरक्षा प्रतिष्ठानों का समर्थन प्राप्त है। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता चौधरी निसार अली खान ने आरोप लगाया कि इमरान खान को खुफिया एजेंसियां समर्थन दे रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:08