अमेरिकी राजनयिकों पर हमले करेगा अलकायदा

अमेरिकी राजनयिकों पर हमले करेगा अलकायदा

अमेरिकी राजनयिकों पर हमले करेगा अलकायदा काहिरा : अलकायदा के उत्तर अफ्रीका शाखा ने इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शनों को तेज करने और अमेरिकी राजनयिकों पर हमले करने का आह्वान किया है।

इस इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के कारण पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शनों का तांता लग गया है।

मंगलवार को जारी एक बयान में ‘अलकायदा इन द लैंड ऑफ द इस्लामिक मगरेब’ ने लीबिया में अमेरिका के राजदूत क्रिस्टोफर स्टिवेंस की हत्या की प्रसंशा की है। क्रिस्टोफर की मौत 11 सितंबर को बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में हुई थी।

समूह ने वीडियो फिल्म के विरोध में अल्जीरिया, ट्यूनिशिया, मोरक्को और मॉरीतानिया में हमले करने की धमकी दी है।

अरब प्रायद्वीप में यमन स्थित अलकायदा ने भी अमेरिकी कूटनीतिक मिशनों पर ऐसे ही हमलों की धमकी दी है। यह समूह पश्चिम एशिया में अलकायदा की सबसे कार्यशील शाखा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 18:55

comments powered by Disqus