अमेरिकी राजनीति में उतरेंगे एक और बुश!

अमेरिकी राजनीति में उतरेंगे एक और बुश!

ह्युस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों जार्जएचडब्ल्यू बुश और जार्ज डब्ल्यू बुश के बाद अब बुश परिवार के एक और सदस्य जार्ज पी. बुश देश के राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

जार्ज पी. बुश ने 2014 में होने वाले टेक्सास भूमि आयुक्त के चुनाव के लिए कल नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। जार्ज पी बुश देश के 41वें राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के पोते और 43वें राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के भतीजे हैं। पेशे से वकील और रियल एस्टेट निवेशक जार्ज पी बुश टेक्सास भूमि आयुक्त के चुनाव के जरिए पहली बार राजनीतिक दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं।

जार्ज पी. बुश के पिता और फ्लोरिडा के पूर्व गर्वनर जेब बुश ने नवंबर में ही अपने समर्थकों से कहा था कि उनके बेटे की नजरें भूमि आयुक्त के कार्यालय की ओर हैं। इस कार्यालय को टेक्सास में उच्च कार्यालयों तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 11:57

comments powered by Disqus