Last Updated: Monday, September 10, 2012, 09:23
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि ओबामा की डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण की अमेरिकी लोगों ने काफी प्रशंसा की है लेकिन इस वर्ष नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला काफी नजदीकी होगा।
ओबामा के वरिष्ठ सलाहकार डेविड प्लोफे ने समाचार चैनल सीबीएस से साक्षात्कार में कहा, मेरा मानना है कि राष्ट्रपति के भाषण को अमेरिकी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बारे में विशेषज्ञों का क्या मानना है इसमें हमारी कोई खास रुचि नहीं है। आपको को तो पता ही है कि कुछ विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के भाषण के बारे में अच्छी चीजें कहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 09:23