अमेरिकी संसद में भी मोदी के विकास मॉडल का बजा डंका

अमेरिकी संसद में भी मोदी के विकास मॉडल का बजा डंका

अमेरिकी संसद में भी मोदी के विकास मॉडल का बजा डंकाज़ी न्यूज़ ब्यूरो
वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैन होते जा रहे हैं। वे नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की संसद में जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अमरीकी सरकार को भी मोदी की राह पर चलने की सलाह दे रहे हैं।

अमरीका कांग्रेस में सांसद एफ.एन.फालियोमावेगा ने मोदी के काम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपनी सरकार से मोदी के विजन और विचारों का खुला समर्थन करने के लिए कहा है। फालियोमावेगा का कहना है कि मोदी की अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण उनका प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा बन गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस तरह की उपलब्धि के कारण अमरीकी सरकार गुजरात को अलग नजरिए से देखेगी और वह मोदी के विचारों का खुला और ज्यादा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए काम किया है। उन्होंने लोगों की जिंदगी में सुधार के लिए गुजरात और दुनिया भर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में वोटिंग का अधिकार नहीं रखने वाले फालियोमावेगा पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने 113वीं कांग्रेस में खुले रूप से मोदी का समर्थन किया है। इलिनियोस से रिपब्लिकन कांग्रेसमैन पिछले साल नवंबर में 112वीं कांग्रेस में भी खुले रूप से मोदी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि मोदी जैसा विजन कम ही लोगों में देखने को मिलता है। उनकी नेतृत्व क्षमता असाधारण है। अद्भुत नेतृत्व क्षमता की वजह से ही फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां गुजरात में अपना संयंत्र लगा रही हैं। इससे भारत और अमरीका के व्यापारिक और निवेश संबंध और मजबूत होंगे।

First Published: Friday, February 15, 2013, 15:14

comments powered by Disqus