Last Updated: Friday, April 20, 2012, 11:25
वॉशिंगटन : करीब 92 अमेरिकी सीनेटरों ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से आग्रह किया है अमेरिकी सिखों के खिलाफ घृणित अपराधों का आंकड़ा एकत्रित करें। सिख अपने आवरण के चलते हिंसा का आसान शिकार हो रहे हैं। अमेरिकी सिखों के खिलाफ हिंसा को लेकर एजेंसी के पास और सूचना होना चाहिए। इन सांसदों ने एफबीआई को लिखे एक पत्र में कहा है कि ऐसी हिंसा और अपराध के खिलाफ तत्काल रोक लगनी चाहिए और इसे अंजाम देने वालों को न्याय के दायरे में लाना चाहिए।
सीनेटरों ने कहा कि न्याय विभाग और एफबीआई ने सिख समुदाय के साथ गठबंधन कुछ महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं, लेकिन इन प्रयासों को डाटा संग्रह के साथ रखा जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिख समुदाय के खिलाफ नफरत भरे अपराधों को कुचलने के लिए हम गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
डेमोक्रेट जोसेफ क्राउले (अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मुख्य उप सचेतक) के नेतृत्व में सीनेटरों ने लिखा कि अमेरिकी सिख अक्सर अपनी अलग पहचान, पोशाक आदि चलते हिंसा और अपराध का निशाना बन रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 22:55