Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 09:22

वाशिंगटन : अमेरिका की शीर्ष 14 महिला सीनेटरों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को एक पत्र लिखकर बालिका शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की है।
खुफिया मामलों पर ‘सीनेट सेलेक्ट कमिटी’ की अध्यक्ष सीनेटर डियान फेंस्टेन के नेतृत्व वाले समूह ने अपने पत्र में लिखा है, हमारा मानना है कि मलाला के खिलाफ हमला दुनिया भर की महिलाओं के खिलाफ हमला है और इसे अवश्य ही बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सीनेटरों ने उम्मीद जताई है कि सरकार आतंकवाद और ऐसी क्रूर हिंसा का मुकाबला करने के लिए काम करती रहेगी।
उन्होंने शिक्षा तक बालिकाओं की सुरक्षित पहुंच के लिए अशरफ से दोगुनी कोशिश करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बालिकाओं को अवसर मुहैया किए जाने का भी अनुरोध किया ताकि वे समाज में योगदान दे सके। सीनेटरों ने लिखा है, अमेरिकी सीनेट की महिला सदस्य होने के नाते हम 14 वर्षीय मलाला पर हुए क्रूर हमले और दो अन्य लड़कियों के खिलाफ हुई हिंसक गतिविधियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं।
पत्र में लिखा है, हम सभी मलाला पर हुए इस हमले की प्रकृति से सहम गए हैं, जिसे तालिबान आतंकवादियों ने महज इसलिए अंजाम दिया था कि वह (मलाला) अपनी और अन्य लड़कियों की शिक्षा की हिमायत कर रही थी। सदस्यों ने तालिबान के उस वादे पर भी चिंता जताई, जिसके तहत इस आतंकवादी संगठन ने मलाला के स्वस्थ होने के बाद उसे जान से मारने की कोशिश करने की बात कही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:10