Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 22:58
न्यू ओर्लिन्स : अमेरिका के एक स्कूल ने गर्भवती छात्राओं को स्कूल से बाहर निकलकर घर में शिक्षा ग्रहण करने की बाध्यकारी नीति को समाप्त करने का फैसला किया है।
स्कूल के बोर्ड के अध्यक्ष अल्बर्ट क्राइस्टमैन ने कहा कि ग्रामीण लुसियाना में स्थित ‘देल्ही चार्टर स्कूल’ में किसी को अंदाजा नहीं था कि यह नीति कितनी गलत है। लेकिन जब ‘अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू)’ ने इस नीति के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी तब जाकर स्कूल को इस बात का एहसास हुआ।
उन्होंने कहा कि इस नीति से सभी बहुत ज्यादा नाराज हैं। स्कूल में जिन लोगों के गर्भवती होने का संदेह होता था उनके लिए जांच करवाना आवश्यक था। जांच से इंकार करने पर या फिर गर्भवती होने की स्थिति में छात्रा हो घर पर ही पढ़ाई करने के लिए विवश किया जाता था। एसीएलयू ने कहा कि यह नीति वर्ष 1972 के संघीय शिक्षा कानून के ‘टाइटल नौ’ का उल्लंघन करता है। इसमें दोनों लिंगों के विद्यार्थियों को शिक्षा पाने का समान अधिकार दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 22:58