अमेरिकी स्कूल गोलीबारी: सिख समाज ने की प्रार्थना

अमेरिकी स्कूल गोलीबारी: सिख समाज ने की प्रार्थना

अमेरिकी स्कूल गोलीबारी: सिख समाज ने की प्रार्थनावॉशिंगटन : कनेक्टिकट स्थित एक स्कूल में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में बेकसूर बच्चों के मारे जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए अमेरिका में रह रहे सिख समुदाय ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

अगस्त माह में विस्कोन्सिन स्थित गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी में मारे गए सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष के पुत्र अमरदीप कालेका ने कहा ‘ऐसा लगता है जैसे वह हादसा दोबारा हो गया जिसने मुझे और मेरे परिवार को प्रभावित किया था। एक बार फिर हमें गोलियां लगीं। मैं उन परिवारों के दर्द को महसूस कर सकता हूं।’

पांच अगस्त को विस्कोन्सिन स्थित गुरुद्वारे में श्वेतों को सर्वोच्च मानने वाले एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर छह सिख श्रद्धालुओं को मौत की नींद सुला दिया था।

कालेका ने कहा,‘मैं उन परिवारों के दर्द को महसूस कर सकता हूं। मैं अपने पिता की अस्थ्यिां विसर्जन के लिए जाने की तैयारी कर रहा हूं। बहुत ही भारी मन से मैं दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

कनेक्टिकट स्थित एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 22 बच्चों और छह वयस्कों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। अमेरिका में पिछले एक साल के दौरान इस तरह बिना सोचेसमझे गोलीबारी करने की कई घटनाएं हुई हैं।

वॉशिंगटन स्थित ‘सिख काउंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन’ के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने सभी सिख गुरुद्वारों से मोमबत्ती जुलूस निकालने और प्रभावित परिवारों के लिए इस सप्ताह के अंत में प्रार्थना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा,‘ओक क्रीक विस्कोन्सिन स्थित गुरुद्वारे में चार माह पहले ही गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक बंदूकधारी ने छह लोगों को मार डाला। इस राष्ट्रीय त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति सिख समुदाय सहानुभूति जताता है।’

सिंह ने कहा,‘इस तरह की हिंसा अक्सर हो रही है जिस पर समाज की ओर से ठोस प्रतिक्रिया जताए जाने की जरूरत है। समय आ गया है कि कार्रवाई की जाए। हमारे बच्चे हमें मिले सर्वाधिक कीमती उपहार हैं और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित तथा स्वस्थ माहौल की जरूरत है।’

स्कूल में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए सिखों के अधिकारों की वकालत करने वाले एक समूह ‘यूनाइटेड सिख’ ने समुदाय के सदस्यों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 14:23

comments powered by Disqus