अमेरिकी स्कूल में गोलियों से भरी बंदूक मिली

अमेरिकी स्कूल में गोलियों से भरी बंदूक मिली

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रांत ओकलाहोम के एक स्कूल को वहां से गोलियों से भरी बंदूक मिलने के बाद कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। एक शिक्षक को यह बंदूक मिली थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल `न्यूजऑन-6` के हवाले से बताया कि मूर शहर में पुलिस ने बताया कि सोमवार को जब शिक्षक प्लाजा टॉवर्स एलिमेंट्री स्कूल में पहुंचे तो उन्हें अपनी कुर्सी पर गोलियों से भरी बंदूक मिली।

इसके बाद कुछ समय के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने वहां अन्य हथियारों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाशी ली लेकिन अन्य कोई हथियार नहीं मिला। इसके बाद कक्षाएं शुरू कर दी गईं।

अब पुलिस स्कूल में निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे से मिले वीडियो के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बंदूक कमरे में कैसे पहुंची। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:44

comments powered by Disqus