अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को थॉयरायड कैंसर - Zee News हिंदी

अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को थॉयरायड कैंसर



ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज को थॉयरॉयड कैंसर होने का पता चला है। हालांकि उनकी जांच से यह भी पता चला है कि यह कैंसर अभी गर्दन के दाएं भाग तक ही सीमित है। राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज के प्रवक्ता अलफ्रेडो सोचिमारो ने कहा कि 22 दिसंबर को नियमित जांच से इस कैंसर का पता चला है। रिपोर्ट कल आई।

 

इस खबर की पुष्टि करने से पहले क्रिस्टीना की अन्य संबंधित जाच की गई। उन्होंने बताया कि 58 वर्षीय क्रिस्टीना अब चार जनवरी को राजधानी के अस्पताल में इसकी सर्जरी करवाएंगी, जिसके बाद वह 20 दिन के चिकित्सीय अवकाश पर रहेंगी। उनकी अनुपस्थिति में उप राष्ट्रपति अमादो बोउदाओ कार्यभार संभालेंगे।

 

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि तब तक वह अपनी सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगी। अमेरिका के राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान के अनुसार जिस तरह का कैंसर उनमें पाया गया है वह उपचार योग्य है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:08

comments powered by Disqus