Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 09:59

वैटिकन सिटी : अर्जेंटीना के जॉर्ज बरगोलियो को नया पोप चुना गया है। वह लैटिन अमेरिकी देशों के पहले व्यक्ति हैं जो पोप बने हैं ।
उनको पोप फ्रांसिस के नाम से जाना जायेगा। सेंट पीटर्स में बॉलकोनी में एक कार्डिनल ने घोषणा की - नये पोप को चुन लिया गया। इसके बाद नये पोप की पहचान बतायी गयी।
ओबामा ने कहा कि वह नए पोप के साथ मिलकर विश्व में शांति, सुरक्षा और लोगों के सम्मान के लिए काम करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन औपचारिक समारोह में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए रोम जाएंगे।
उन्होंने कहा कि रोम में उनके (पोप के) औपचारिक समारोह में जाकर अपनी और अमेरिकी लोगों की बधाई देने का मौका मिलने पर मैं बहुत खुश हूं। यह कैथलिक चर्च मेरी अपनी जिंदगी और अमेरिका तथा बाकी दुनिया में रहने वाले अरबों लोगों की जिंदगी में भी अहम भूमिका रखता है। उसकी यह भूमिका सिर्फ हमारे धर्म से ही नहीं, बल्कि शांति और सभी धर्मों के प्रति मानवीय सम्मान से जुड़ी है। आने वाले वषरें में हम कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर साथ में काम करेंगे।’’
2005 में जब बेनेडिक्ट 16 को पोप चुना गया था तब बरगोलियो दूसरे स्थान पर रहे थे। बेनेडिक्ट 16 ने पिछले महीने ही इस्तीफा दे दिया था। 76 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने अपना जीवन अर्जेंटीना में गुजारा है जहां वह विभिन्न चर्च की देखरेख करते रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 08:57