अर्जेंटीना के जॉर्ज मारियो बर्गोलियो बने नए पोप--White smoke billows, new Pope elected

अर्जेंटीना के जॉर्ज मारियो बर्गोलियो बने नए पोप

अर्जेंटीना के जॉर्ज मारियो बर्गोलियो बने नए पोपवेटिकन सिटी : कर्डिनल ने सिस्टिन चैपल के भीतर कैथलिक चर्च के प्रमुख के तौर पर नए पोप को चुन लिया है। नए पोप का नाम जॉर्ज मारियो बर्गोलियो है। जो अर्जेंटीना के हैं। इमारत की चिमनी से उठे सफेद धुएं से यह संकेत मिले। धुएं के उठते ही सेंट पीटर्स चैाराहे पर भीड़ ने जश्न मनाया और घंटिया बजने लगीं।

नए पोप बैनेडिक्ट 16 की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। 115 कार्डिनल ने नये पोप का चुनाव किया। पिछले महीने 85 वर्षीय बेनेडिक्ट ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि 600 साल में ऐसा करने वाले वह पहले पोप थे। बेनेडिक्ट के इस्तीफा देने के बाद कानक्लेव को बुलाया गया था। सम्मेलन के पहले दिन चर्च की समस्याओं पर कार्डिनल के अलग अलग विचार रहे।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 00:01

comments powered by Disqus