Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:21
ब्यूनस आयर्स : ब्यूनस आयर्स में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई, कई पेड़ जमीन से उखड़ गए और कई घर तबाह हो गए। अधिकारियों ने बताया इस भयंकर बारिश और तूफान की चपेट में आने से छह लोगों की मृत्यु हो गई।
शहर के मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार मध्यरात्रि से कल सुबह सात बजे तक छह इंच से ज्यादा (155 मिलीमीटर) की बारिश हुई, जो अप्रैल के महीने में अर्जेंटीना की राजधानी में बारिश का एक रिकॉर्ड है।
केंद्रीय अधिकारी एनरिक रोसितो ने बताया कि मरने वालों में से एक रेलवे का श्रमिक था जिसकी मृत्यु बिजली गिरने से हुई, उस दौरान वह लबालब भरे स्टेशन से पानी निकालने की कोशिश कर रहा था।
आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा (एसएएमई) के अलबर्तो क्रेसेंती ने कहा कि अन्य पीड़ितों में तीन व्यक्ति और दो महिलाएं शामिल थीं जिनकी मृत्यु इस तूफान कारण आई बाढ़ और अन्य दुर्घटनाओं से हुई।
पर्यावरणविदो ने कहा कि शहर के उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब थी जहां पिछले कई दशक से हुए वृहद स्तर पर निर्माण कार्य के अनुरूप पानी निकासी को उन्नत करने का कार्य नहीं हुआ था।
तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई, सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कारें तैरने लगी थीं, कई कच्चे घर तबाह हो गए थे और साथ ही ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 11:47