Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 16:18
बगदाद : अगले सप्ताह होने वाले अरब सम्मेलन से पहले इराक में कल हुए बम हमलों की जिम्मेदारी इराक में अल-कायदा के फ्रंट ग्रुप ने ली है। इन हमलों में 50 लोग मारे गए थे।
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक (आईएसआई) ने 20 मार्च के एक बयान में घोषणा की है और जिहादी फोरम होनेइन पर पोस्ट किया है कि देश में आधिकारिक शिविरों, सुरक्षा एवं सैन्य शिविरों के खिलाफ हुए सभी हमलों के पीछे उसका हाथ है।
बयान में कहा गया है, अल-सुन्ना के जिहादियों ने बगदाद में अरब सम्मेलन के लिए अधिकारियों द्वारा बनायी गई सुरक्षा योजना पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ने लगातार हमले किए। उसमें कहा गया है कि इन हमलों ने इराक के सुरक्षा प्रमुख की सुरक्षा योजना की कुछ ही घंटे में धज्जियां उड़ा दीं।
इराक में मंगलवार को जगह-जगह हुए बम और बंदूकों के हमले में 50 लोग मारे गए थे और 255 घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 21:49