Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 21:38
दोहा : अल-जजीरा समाचार नेटवर्क ने आज कहा कि उसकी कई वेबसाइटें हैक कर ली गई हैं और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों ने उसे बताया है कि उसकी वेबसाइट के पन्नों पर सीरिया सरकार समर्थक नारे डाल दिए गए हैं।
अरब के प्रमुख सैटेलाइट समाचार चैनल ने कहा, ‘हमारी वेबसाइटों की ‘होस्ट’ कंपनी पर एक साइबर हमला हुआ जिसकी वजह से अल-जजीरा की वेबसाइटें पढ़ने के इच्छुक पाठकों के सामने दूसरे वेब पन्ने आ गए जो हमसे नहीं जुड़े हैं।’ चैनल के एक प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, ‘कंपनी समस्या के समाधान की कोशिश कर रही है और धीरे-धीरे अल-जजीरा की वेबसाइटें ठीक करने में कामयाबी भी मिली हैं लेकिन वेबसाइटों के पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।’
इंटरनेट की रिपोर्टों में कहा गया कि कतर स्थित इस नेटवर्क की वेबसाइटों पर सीरिया का झंडा लहराता नजर आ रहा है और इसके साथ ‘हैक’ शब्द भी दिख रहा है। वेबसाइटों पर लिखा नजर आ रहा है कि सीरिया, इसकी जनता और सरकार के खिलाफ रुख रखने के कारण ऐसा किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 21:38