अलकायदा आतंकी अबू याह्या-अल-लीबी मारा गया: सूत्र

अलकायदा आतंकी याह्या लीबी मारा गया: सूत्र

वाशिंगटन: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में कल 15 उग्रवादियों को मार देने वाले अमेरिकी ड्रोन हमले का मुख्य निशाना अलकायदा का दूसरे नंबर का नेता अबू याह्या लीबी था और अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि लीबी जिन्दा नहीं बचा ।

न्यूयार्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या वह अब भी जिन्दा है ।

टाइम्स ने कहा कि एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्र ने पेशावर में कहा था, ‘ऐसा लगता है कि लीबी मारा गया है।’ अखबार ने कहा कि ड्रोन हमले का निशाना बने मीर अली इलाके में कबाइली सूत्रों ने बताया कि लीबियाई विचारक अबू याह्या लीबी या तो मारा गया या बुरी तरह घायल हो गया ।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि लीबी के सिर पर एक अरब डॉलर का इनाम था । उसे उत्तरी वजीरिस्तान में ड्रोन से मिसाइल दागकर निशाना बनाया गया । यदि उसके मारे जाने की पुष्टि हो जाती है तो यह अलकायदा लिए बहुत बड़ा झटका होगा ।

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद जब मिस्र का मौलवी अयमन अल जवाहिरी जब संगठन का प्रमुख बना तो अल लीबी को इस आतंकी संगठन में दूसरा स्थान मिला । अल लीबी पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकी गतिविधियों के संचालन को देखता था और क्षेत्रीय समूहों से संपर्क कायम रखता था ।

लीबियाई नागरिक लीबी को अलकायदा का प्रभावशाली कमांडर माना जाता रहा और वह 2005 में अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस स्थित जेल से नाटकीय तरीके से भाग निकला था । उसे वर्ष 2002 में नाटो बलों द्वारा तालिबान शासन को उखाड़ देने के बाद पकड़ा गया था ।

वह पिछले साल अगस्त में उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी मिसाइल हमले में एक और लीबियाई नागरिक आतियाह अब्दुल रहमान के मारे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का उप नेता बन गया था । इससे पहले भी दिसंबर 2009 में दक्षिणी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में लीबी के मारे जाने की खबर आई थी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 15:30

comments powered by Disqus