Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 09:03

बगदाद : आतंकी संगठन अलकायदा ने अमेरिका, इस्राइल और फ्रांस को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देने से संबंधित विज्ञापन अरब प्रायद्वीप में इंटरनेट पर जारी किया है। कई जिहादी संगठनों के वेबसाइटों पर इस तरह के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। इनमें अल-फिदा, शमौख अल-इस्लाम अरौर होनेन जैसे संगठन शामिल हैं।
इन विज्ञापनों में स्वयंसेवियों से इमेल के द्वारा अपने कार्य अनुभव और प्रस्तावित निशानों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है। यमन स्थित अलकायदा द्वारा अरब प्रायद्वीप में किए जा रहे इस प्रचार में कहा जा रहा है, ‘इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अपने उन भाईयों के साथ काम करना है जो इस्लाम के दुश्मनों की हत्याओं के लिए अभियान चलाना चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 09:03