अलकायदा नेता ने जिहादियों को भेजा लीबिया - Zee News हिंदी

अलकायदा नेता ने जिहादियों को भेजा लीबिया



काहिरा : अलकायदा के अमीर (प्रमुख) अयमन अल-जवाहीरी ने खुद एक अनुभवी लड़ाके और अन्य अनुभवी जिहादियों को लीबिया भेजा है जिन्होंने देश में (लीबिया में) 200 आतंकवादियों का एक मजबूत समूह तैयार कर लिया है।

 

मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों के मुताबिक, जिहादियों में एक अनुभवी लड़ाके को सम्मिलित किया गया है, जिसे ब्रिटेन में आतंकवाद के संदेह में हिरासत में लिया गया था। एक लीबियाई सूत्र ने ‘पश्चिमी आतंकवादी निरोधी अधिकारियों’ को जानकारी देते हुए कहा कि वह आतंकवादी अल-कायदा के वैश्विक लक्ष्य के प्रति और अमेरिकी हितों पर हमला करने को लेकर समर्पित है।

 

सूत्रों ने बताया कि अल-जवाहीरी ने खुद इस आतंकवादी को इस साल देश के बड़े भाग से मुअम्मर गद्दाफी की सत्ता उखड़ने के बाद भेजा था। वह मई में लीबिया पहुंचा और उसके बाद से ही देश के पूर्वी क्षेत्र में मिस्र की समा पर लड़ाकों को नियुक्त करने में व्यस्त है। सूत्रों ने बताया कि अब उसके पास करीब 200 लड़ाकों का समूह है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों को उसकी गतिविधियों की जानकारी है।

First Published: Friday, December 30, 2011, 20:37

comments powered by Disqus