Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 12:20
वाशिंगटन : पाकिस्तान के कबायली इलाके में नाकाम रहने के बाद आखिरकार अमेरिकी और सउदी खुफिया एजेंसियां अरब प्रायद्वीप में अल कायदा नेटवर्क में घुसपैठ बनाने में कामयाब हो गए हैं। इसका लाभ यह हुआ है कि अमेरिकी एजेंसियां यात्री विमानों को उड़ाने के तीन बड़े आतंकी साजिशों को विफल करने में सफल रहे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में आज बताया गया कि अल कायदा के खिलाफ सउदी खुफिया एजेंसी अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर उभरे हैं। यह नया गठजोड़ 9/11 हमलों में सउदी अपहर्ताओं की भूमिका के आलोक में अविश्वास के लंबे इतिहास के बावजूद साकार हो पाया है। इस नई साझेदारी के केंद्र में यमन है जहां अपने मुख्य विचारक अनवर अल मलिकी के मारे जाने के बावजूद अल कायदा पश्चिमी ठिकानों के खिलाफ हमला करने की साजिश रचना जारी रखे हुए है। मलिकी पिछले सितंबर यमनी रेगिस्तान में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 17:50