Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 08:12
न्यूयार्क : अमेरिका के अधिकारी इंटरनेट पर डाली गई उस तस्वीर की जांच कर रहे हैं, जिसमें सूर्यास्त के वक्त मैनहैटन की एक इमारत के सामने आतंकी संगठन अलकायदा के न्यूयार्क वापस आने की चेतावनी दी गई है। फिल्मी अंदाज में बनाई गई इस तस्वीर को कल अलकायदा के इंटरनेट फोरम पर डाला गया है। इस पर लिखा गया संदेश है ‘जल्द ही अलकायदा फिर से न्यूयार्क आ रहा है।’
उधर, न्यूयार्क के पुलिस आयुक्त रेमंड केली ने कहा है कि शहर को अभी कोई खतरा नहीं है और विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यह संदेश वास्तव में सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर इस बात की याद दिलाती है कि न्यूयार्क आतंकी समूहों का प्रमुख निशाना है। उपायुक्त पॉल ब्राउनी ने कहा कि जब तक हम इस तस्वीर के सूत्र के बारे में पता नहीं लगा लेते, हम शहर के खिलाफ हर चेतावनी को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा कि एनवाईपीडी के खुफिया विभाग की साइबर शाखा इसके स्रोत और इसके अर्थ की जांच कर रही है।
उधर, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने भी कहा है कि इस वक्त न्यूयार्क शहर को विश्वसनीय तौर पर कोई खतरा नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 14:42