Last Updated: Monday, April 30, 2012, 08:46
वाशिंगटन : अमेरिका ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद अब अलकायदा के नए सरगना अयमान अल जवाहिरी की तलाश में है। माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान के कबायली इलाके में मौजूद है।
मिस्र मूल का जवाहिरी अब अमेरिका के निशाने पर सबसे उपर है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा, हमारा मानना है कि वह (जवाहिरी) दुनिया के उसी क्षेत्र (पाकिस्तान का फाटा) में है, जहां अलकायदा के चरमपंथी बने हुए हैं। बीते साल दो मई को ओसामा के मारे जाने के बाद जवाहिरी को अलकायदा का सरगना बनाया गया था।
ब्रेनन ने कहा, हम तब तक नरम पड़ने वाले नहीं है, जब तक इन लोगों को को किसी भी तरीके से न्याय के जद में नही लाया जाता। ओसामा के मारे जाने के एक साल पूरा होने से पहले ब्रेनन ने कहा, हमने ओसामा के साथ अपनी क्षमता को दिखा दिया। हम पाकिस्तान के साथ नियमित तौर पर संपर्क में बने हुए हैं कि इसी तरह की कार्रवाई को फिर से कैसे दोहराया जा सकता है।
ब्रेनन ने कहा, उन लोगों को जाना ही पड़ेगा। यह (अलकायदा) ऐसा संगठन है जो हत्या और अशांति के लिए समर्पित है। दुनिया भर के देश चाहते हैं कि इन लोगों को न्याय के जद में लाया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका यमन में भी अलकायदा की मौजूदगी पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।
इस अमेरिकी अधिकारी ने कहा, अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के नेता हैं, जिन पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें न्याय के जद में लाया जाए। हम अपने यमनी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 14:17