Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 21:49
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों के आतंकवादियों को मारने के लिए नामों की सूची ‘किल लिस्ट’ खुद तैयार की थी।
अमेरिकी समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थॉमस ई डोनिलन ने बताया, ओबामा इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अभियानों को कहां तक और कैसे चलाने के बारे में फैसले करेंगे।
डोनिलन ने कहा, उनका मानना है कि वह दुनिया में अमेरिका की स्थिति को लेकर जिम्मेदार हैं। वह इसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘किल लिस्ट’ को बढ़ाने के वक्त अपनी ओर से नाम देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:49