Last Updated: Friday, May 25, 2012, 13:15
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अलकायदा के दुष्प्रचार और उसके द्वारा इंटरनेट पर फैलाई जा रही घृणा से निपटने के लिए एक साइबर इकाई स्थापित की है।
हैकिंग के विकल्प के रूप में इंटरएजेंसी अधिकारियों की टीम ने हाल में ‘सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक काउंटरटेररिज्म कम्युनिकेशन’ (सीएससीसी) की स्थापना की है, ताकि अलकायदा जैसे आतंकी और चरमपंथी संगठनों के दुष्प्रचार का जवाब दिया जा सके।
इंटरएजेंसी इकाई फॉगी बॉटम स्थित विदेश विभाग के मुख्यालय में स्थापित है। यह खुलासा दुनिया के सामने उस समय हुआ जब विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने भाषण में इस बात का ब्यौरा दिया कि किस तरह इस टीम ने एक यमनी वेबसाइट पर मौजूद अलकायदा के उन विज्ञापनों का स्वरूप बिगाड़ दिया जिनमें नफरत भरी बातें कही गई थीं।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम जब भी ऐसा करते हैं तो हम इस बारे में विदेश विभाग की डिजिटल निगरानी टीम को अवगत करा देते हैं, ताकि हमेशा यह स्पष्ट रहे कि वैकल्पिक प्रचार का प्रायोजक कौन है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 13:15