अलजजीरा का समाचार सेवा फिर हैक हुआ

अलजजीरा का समाचार सेवा फिर हैक हुआ

दोहा : कतर स्थित अलजजीरा की मोबाइल समाचार सेवा आज फिर हैक कर ली गई। चार दिन पहले अलजजीरा के कई इंटरनेटर वेबसाइटों पर साइबर हमला हुआ।

समाचार चैनल ने कहा, ‘‘यह खबर पूरी तरह से गलत है कि प्रधानमंत्री (शेख हमद बिन जासिम) पर शाही महल में हत्या करने का प्रयास किय गया है। यह समाचार सेवा के हैक होने का परिणाम है।’’ चैनल ने कहा कि यह दावा तीन झूठे संदेशों में से एक है जिसे उसके मोबाइल सेवा के माध्यम से भेजा गया है क्योंकि उसे हैक कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 12:28

comments powered by Disqus