अलबरदेई के खिलाफ ‘राष्ट्र का विश्वास तोड़ने’ का मामला

अलबरदेई के खिलाफ ‘राष्ट्र का विश्वास तोड़ने’ का मामला

काहिरा : हाल ही में मिस्र की अंतरिम सरकार के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर देश को सैन्य-नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों के हिंसक दमन की त्रासदी झेलने के लिए छोड़ने वाले शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद अलबरदेई के खिलाफ यहां की एक अदालत में ‘राष्ट्र का विश्वास तोड़ने’ का मामला चल सकता है।

नस्र शहर की अदालत ने आज निर्णय किया कि वह 14 अगस्त को इस्तीफा देकर लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ करने के मामले में अलबरदेई के खिलाफ किए गए मुकदमे की सुनवायी 19 सितंबर को करेगी। दोषी करार दिए जाने पर अलबरदेई पर 1,430 डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

सरकारी ‘अल-अहराम ऑनलाइन’ की खबर के मुताबिक, हेलवान विश्वविद्यालय के विधि संकाय के आपराधिक कानून विभाग के प्रमुख सैयद अतीक ने 71 वर्षीय अलबरदेई के खिलाफ ‘राष्ट्र का विश्वास तोड़ने’ का मुकदमा किया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के पूर्व प्रमुख अलबरदेई पिछले सप्ताह ही मिस्र छोड़कर चले गए। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रिया में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:46

comments powered by Disqus