अलेप्पो से सीरियाई विद्रोही बाहर, ईरान करेगा मध्यस्थता

अलेप्पो से सीरियाई विद्रोही बाहर, ईरान करेगा मध्यस्थता

अलेप्पो से सीरियाई विद्रोही बाहर, ईरान करेगा मध्यस्थता दमिश्क : सीरिया के अलेप्पो के सालेहद्दीन जिले से विद्रोही सेना पूरी तरह से बाहर हो गई है। यहां पर 20 जुलाई से ही भयंकर लड़ाई छिड़ी हुई थी। विद्रोहियों का कहना है कि रणनीति के तौर पर वहां से वापसी हुई है। उधर, ईरान खून खराबे के अंत के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश में है।

उत्तरी शहर से डारा अल शहबा ब्रिगेड के होसम अबु मोहम्मद ने कहा है कि हाल के दिनों में जहां लड़ाई हो रही थी ऐसी दो जगहों से फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) पूरी तरह बाहर हो गई है। विद्रोही कमांडर ने कहा कि उसके लड़ाके निकटवर्ती सुकारी जिले से वापस हो रहे हैं, जहां वे सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की योजना को अंजाम दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि सेना उस क्षेत्र में निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत हुयी है और करीब 40 विद्रोही मारे गए। 40 इमारतें जमींदोज हो गईं। सालेहद्दीन से एक अन्य एफएसए कमांडर ने कहा है कि विद्रोही रणनीतिक रूप से वहां से वापसी कर रहे हैं। एफएसए के वासेल अयूब ने कहा कि हम सालेहद्दीन के पूर्व में सैफ अल दावला और मशाद जिले में नया मोर्चा बनाएंगे।

इससे पहले सालेहद्दीन पर सरकारी सेना ने जबर्दस्त हमला कर दिया था, हालांकि विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई की थी। उधर, सीरिया के मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी ईरान संघर्ष खत्म करने के लिए एक बैठक की मेजबानी की कोशिश में है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 23:43

comments powered by Disqus