अल्जीरिया: उदारवादी पार्टी सरकार से बाहर - Zee News हिंदी

अल्जीरिया: उदारवादी पार्टी सरकार से बाहर



अल्जीयर्स: अल्जीरिया के सत्तारूढ़ गठबंधन से एक उदारवादी इस्लामिक पार्टी ने खुद को अलग कर दिया और कहा कि 2012 प्रतिस्पर्धा का वर्ष है न कि गठबंधनों का।


मूवमेंट फॉर ए पीसफुल सोसायटी की यह घोषणा अप्रैल में होने वाले चुनावों से पहले आई है। एमएसपी का निर्णय अन्य अरब देशों में इस्लामिक जीत के लहर को भुनाने के तौर पर देखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 14:41

comments powered by Disqus