अल्जीरिया में हमले में 80 से अधिक की मौत

अल्जीरिया में हमले में 80 से अधिक की मौत

अल्जीरिया में हमले में 80 से अधिक की मौत अल्जीयर्स : सहारा मरूस्थल में एक प्राकृतिक गैस संयंत्र पर आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 80 के पार चली गई है। विस्फोटक सामग्री का पता लगाने के लिए संयंत्र की तलाशी ले रहे अल्जीरियाई बलों को दर्जनों शव मिले जिसमें से कई क्षत-विक्षत हैं जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि ये शव बंधकों के हैं या आतंकवादियों के।

अल्जीरियाई विशेष बलों के सदस्य चार दिन से जारी संकट को खत्म करने के लिए शनिवार को संयंत्र में घुसे। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस्लामी चरमपंथियों की योजना परिसर को बम से उड़ाने और सभी बंधकों की हत्या करने की थी जिसके लिए पूरे परिसर में बारूद बिछाया गया था।

इस हमले की साजिश रचने का दावा करने वाले ‘मास्क्ड ब्रिगेड’ ने एक बयान में पडोसी देश माली में फ्रांस के सैन्य हस्तक्षेप का समर्थन करने देशों को इस तरह के हमलों के लिए चेताया।

अल्जीरिया ने कहा कि शनिवार को सरकारी बलों की कार्रवाई में कम से कम 32 आतंकवादी और 23 बंधक मारे गए।

एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अल्जीरियाई बम निरोधक दस्ते ने कल 25 और शव निकाले।

उन्होंने कहा कि इन शवों की पहचान मुश्किल है। ये शव विदेशी बंधकों या अल्जीरियाई नागरिकों या आतंकवादियों के हो सकते हैं।

इस बीच रोमानिया के एक घायल नागरिक के दम तोड़ने से मरने वालों की कुल संख्या 81 हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 16:27

comments powered by Disqus