Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 23:49

वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले बुरे सलूक को बंद करे और विवादित ईशनिंदा कानून को संशोधित करे। गौरतलब है कि ईसाई लड़की रिम्शा मसीह को ईशनिंदा के गलत आरोप में जेल भेज दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इस्लामाबाद की एक अदालत ने मसीह को जमानत दी थी।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार डेनिस मैकडोनफ ने कैथलिक समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप का सामना कर रही ईसाई लड़की की रिहाई का हम स्वागत करते हैं और इस्लामाबाद ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को मान्यता देने और राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने के मकसद से जो कदम उठाए हैं हम उनका भी स्वागत करते हैं।’
डेनिस ने कहा, ‘इसके बावजूद, हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव बंद करे और ईशनिंदा कानूनों में सुधार लाए।’ चीन का हवाला देते हुए डेनिस ने कहा कि तिब्बती इलाकों में सरकार की नीतियों की वजह से तिब्बत के लोगों की अलग धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भाषायी पहचान खतरे में है जिससे ऐसे हालात पैदा हो गए कि कई तिब्बती नागरिक अब तक आत्मदाह कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 23:49