अवमानना केस: गिलानी पर फैसला 26 को - Zee News हिंदी

अवमानना केस: गिलानी पर फैसला 26 को


 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ अवमानना के मामले में अपना फैसला 26 अप्रैल को सुनाएगा। गिलानी पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले को शुरू करने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र न लिखने का आरोप है। जियो न्यूज द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति नासिर-उल मुल्क की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय विशेष पीठ इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।

 

गिलानी के वकील ऐतजाज अहसान के हवाले से कहा गया है कि न्यायालय गुरुवार, 26 अप्रैल को इस मामले में फैसला सुनाएगा। मामले की सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल इरफान कादिर ने तर्क पेश किया था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ न तो कोई सबूत है और न तो पत्र लिखने से स्विस मामला खुल ही सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या गिलानी व्यक्तिगत तौर पर अदालत में उपस्थित होंगे, अहसान ने कहा कि मैं इस बारे में आज उन्हें सूचित करूंगा और इंसाअल्ला वह न्यायालय में आएंगे।

 

अहसान ने कहा कि यदि गिलानी दोषी ठहराए गए तो उन्हें अधिकतम छह महीने कारावास की सजा का सामना करना पड़ सकता है। सात सदस्यीय पीठ के अन्य न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति आसिफ खोसा, न्यायमूर्ति सरमद जलाल उस्मानी, न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान, न्यायमूर्ति एजाज अहमद चौधरी, न्यायमूर्ति गुलजार अहमद और न्यायमूर्ति अतहर सैयद शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 00:03

comments powered by Disqus