अवमानना केस में अपील अगले सप्ताह - Zee News हिंदी

अवमानना केस में अपील अगले सप्ताह

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी अवमानना के मामले में दोष सिद्धि के खिलाफ अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे। मीडिया में आज आई एक खबर में कहा गया कि वह अदालत द्वारा लगाए गए एक आरोप को चुनौती देंगे कि गिलानी ने भ्रष्टाचारियों को माफी के संबंध में न्यायपालिका का ‘मजाक’ बनाया।

 

‘डेली टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि गिलानी के वकील एतजाज अहसन और उनकी टीम अपील तैयार करने में लगी है। सूत्रों ने कहा कि अपील में मुख्य बिन्दु यह होगा कि फरवरी में जब गिलानी को अभ्यारोपित किया गया तो फैसले में एक आरोप को शामिल नहीं किया गया।

 

आरोप पत्र में यह जिक्र नहीं किया गया कि गिलानी ने भ्रष्टाचारियों को दी गई माफी खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के दिसंबर 2009 के आदेश का मजाक बनाया। भ्रष्टाचारियों को माफी वाले अध्यादेश से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित आठ हजार से अधिक लोगों को फायदा पहुंचा था। अदालत ने अपने आदेश में प्रधानमंत्री को 26 अप्रैल को दोषी ठहराते हुए ‘मजाक’ शब्द का जिक्र किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 19:01

comments powered by Disqus