अवमानना केस में फंसे पाक के पूर्व मंत्री - Zee News हिंदी

अवमानना केस में फंसे पाक के पूर्व मंत्री

इस्लामाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व विधि मंत्री तथा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के करीबी विश्वासपात्र बाबर ऐवान के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले में 20 को आरोप तय किए जाएंगे।

 

पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के हाल ही में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए ऐवान को पिछले साल एक नोटिस जारी कर पूछा गया था कि एक दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान न्यायपालिका के बारे में की गई एक टिप्पणी को लेकर क्यों न उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए।

 

न्यायाधीश एजाज अफजल और न्यायाधीश अतहर सईद की दो सदस्यीय पीठ कल ऐवान के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई कर रही थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया है कि न्यायाधीश एक सीलबंद लिफाफे में अदालत का आदेश लेकर आए और उसे पढ़कर सुनाया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 16:33

comments powered by Disqus