Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 03:17
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के नेता अनवर अल अवलाकी की मौत को इस आतंकवादी संगठन के लिए एक करारा झटका बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह जंग में यह एक मील का पत्थर है. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन की विदाई समारोह में ओबामा ने कहा कि अवलाकी की मौत अलकायदा के लिए बहुत बड़ा झटका है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीका में जन्में अलक़ायदा के संदिग्ध नेता अनवर अल-अवलाकी के यमन में मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
इससे पहले यमन के विदेश मंत्रालय ने अवलाकी के मारे जाने की जानकारी दी थी. बाद में एक अमरीकी अधिकारी ने भी अवलाकी के यमन में मारे जाने की पुष्टि की थी. यमनी मूल के अवलाकी दिसंबर 2007 से ही यमन में छिपता फिर रहा था.
बताया जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें मारने के आदेश व्यक्तिगत तौर पर दिए थे.
यमन के रक्षा मंत्रालय के बयान में सिर्फ़ इतना ही कहा गया कि उनकी अपने कुछ साथियों के साथ मौत हो गई. इसके अलावा मौत का और कोई ब्यौरा नहीं दिया गया था.
First Published: Saturday, October 1, 2011, 16:50