Last Updated: Monday, August 20, 2012, 14:40
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के सुप्रीम कोर्ट में पेश होने की 27 अगस्त की समय सीमा से ठीक पहले कानूनी विशेषज्ञों और पीपीपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सलाह दी है कि वे राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से मना करने पर अवमानना के आरोप का सामना करने के लिए शीर्ष अदालत के समक्ष पेश नहीं हों।
द न्यूज समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अटार्नी जनरल इरफान कादिर ने अशरफ को सलाह दी है कि वह संवैधानिक या कानूनी रूप से अदालत में पेश होने के लिए बाध्य नहीं हैं। कादिर, प्रधानमंत्री के पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ के समक्ष पेश होने के खिलाफ हैं।
पत्र ने कादिर के हवाले से कहा, अगर मैं पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का सलाहकार होता तो मैं उन्हें कभी भी स्वयं खंडपीठ के समक्ष उपस्थित होने की सलाह नहीं देता जिसने उनके खिलाफ अवमानना के आरोप की सुनवाई की थी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने गत जून महीने में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं शुरू करने के लिए गिलानी को अवमानना का दोषी माना था और उन्हें अयोग्य करार दिया था।
गिलानी भी नहीं चाहते हैं कि अशरफ अवमानना की कार्यवाही का सामना करने के लिए शीर्ष अदालत के समक्ष पेश हों। उन्होंने कहा कि इसी आरोप में तीन बार अदालत में पेश होने पर भी उन्हें कुछ भी नहीं मिला।
खबर के मुताबिक गिलानी ने अशरफ से कहा है कि वे 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट नहीं जाए क्योंकि प्रधानमंत्री होने के नाते वह अपने कार्यों के लिए उसके प्रति जवाबदेह नहीं हैं।
शीर्ष न्यायालय के कट्टर आलोचक पंजाब के गवर्नर लतीफ खोसा एक अन्य शीर्ष पीपीपी नेता हैं जो प्रधानमंत्री के अदालत में पेश होने के खिलाफ हैं। उन्होंने यह बातें अशरफ के साथ मुलाकात के बाद कहीं।
खबर में कहा गया है कि विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि वे 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हो क्योंकि उन्हें संविधान के अनुच्छेद-248 की धारा एक के तहत अभियोजन से छूट हासिल है।
इस बीच अशरफ जहां खंडपीठ के समक्ष शायद ही पेश हो वहीं अटार्नी जनरल और कानून मंत्री फारूक नाइक ने पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत को संकेत दिया था कि सरकार इस गतिरोध का आपसी स्वीकार्य हल पेश कर सकती है। उन्होंने इस समाधान को अंतिम रूप देने के लिए समय मांगा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 14:34