असंवैधानिक फैसले को नहीं मानेंगे: गिलानी

असंवैधानिक फैसले को नहीं मानेंगे: गिलानी

असंवैधानिक फैसले को नहीं मानेंगे: गिलानी
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के उपप्रमुख युसुफ रजा गिलानी ने चेतावनी दी है कि इस बार सत्ताधारी पार्टी उच्चतम न्यायालय के किसी ‘असंवैधानिक’ फैसले को नहीं मानेगी।

उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय वर्तमान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को बख्रास्त करती है, तो पीपीपी इस फैसले को नहीं मानेगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू नहीं करने पर गिलानी को अपनी अवमानना का दोषी करार दिया था। इसके बाद अशरफ को प्रधानमंत्री बनाया गया।

लाहौर में कल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अशरफ को बख्रास्त करने संबंधी सवाल के जवाब में गिलानी ने कहा कि हर दिन एक समान नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसी भी असंवैधानिक फैसले को नहीं माना जाएगा, लोग इसे मंजूर नहीं करेंगे। हम चुपचाप इसे मानने की बजाय इसका प्रतिरोध करेंगे।

गिलानी ने न्यायपालिका को चेतावनी दी कि अगर अशरफ को बर्खास्त किया गया तो विरोध प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसे फैसले का प्रतिरोध करेंगे और इस मुद्दे को पाकिस्तान की जनता के सामने ले जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 00:40

comments powered by Disqus