`असांज के प्रत्यर्पण की कोई अमेरिकी योजना नहीं`

`असांज के प्रत्यर्पण की कोई अमेरिकी योजना नहीं`

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने आज कहा कि इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में शरण लिए विकीलिक्स संस्थापक जुलियन असांज के प्रत्यर्पण की किसी अमेरिकी योजना का कोई संकेत नहीं है ।

ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी ने बताया, इस बात के दूर दूर तक कोई सबूत नहीं है। कार ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ दो बार की बातचीत में उन्हें इस बात के कोई संकेत नहीं मिले कि वे असांज को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की योजना बना रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में जन्में 40 साल के असांज ने लंदन सिथत इक्वादोर दूतावास में राजनीतिक शरण मांगी है। उन्हें भय है कि विकीलिक्स द्वारा गोपनीय राजनयिक संदेशों का खुलासा करने के लिए अमेरिका का उन्हें मौत की सजा दे सकता है।
कार ने कहा कि असांज की दलील स्वीडन की सरकार के साथ थी जो यौन दुराचार के आरोपों में उनसे पूछताछ करना चाहती है।

उन्होंने कहा, यह विकीलिक्स के बारे में नहीं है, यह गोपनीयता के बारे में नहीं है, यह राजनीतिक यातना के बारे में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने बताया कि असांज के बदले में ऑस्ट्रेलिया ने असांज का प्रतिनिधित्व किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 22:37

comments powered by Disqus