असांज को इक्वाडोर में शरण के समर्थन में 10000 संदेश

असांज को इक्वाडोर में शरण के समर्थन में 10000 संदेश

क्विटो : अमेरिका और ब्रिटेन स्थित इक्वाडोर के दूतावासों को दस हजार से अधिक संदेश मिले हैं जिनमें विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को देश में राजनीतिक शरण दिए जाने का समर्थन किया गया है।

इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय ने क्विटो से एक सार्वजनिक बयान में कल कहा, इस समय दस हजार से अधिक ई मेल मिले हैं । बयान में कहा गया, हजारों लोग इक्वाडोर सरकार से विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को राजनीतिक शरण प्रदान करने के लिए कह रहे हैं।

लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में 19 जून को शरण लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज ने खुद को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचाने के लिए क्विटो से शरण देने का आग्रह किया है । स्वीडन में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज हैं।

असांज को आशंका है कि स्वीडन से उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा जहां उन पर विकीलीक्स वेबसाइट पर ढाई लाख से अधिक अमेरिकी राजनयिक केबल जारी करने के कारण जासूसी का मुकदमा चलाया जा सकता है।

नागरिक स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले अमेरिकी समूह ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफेल कोर्रिया को पत्र भेजकर असांज को शरण दिए जाने का आग्रह किया है।

उन्हें शरण दिए जाने संबंधी याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में फिल्म निर्देशक माइकल मूर और ओलिवर स्टोन, अभिनेता डैनी ग्लोवर और दार्शनिक नोआम चोम्स्की भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 18:25

comments powered by Disqus