Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 20:45

क्विटो : इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा कि उनका मानना है कि ब्रिटेन के साथ असांज को लेकर उनके देश के कूटनीतिक विवाद का समाधान हो गया है। ब्रिटेन ने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज को गिरफ्तार करने के लिए दूतावास में घुसने की धमकी दी थी।
कोरिया ने कहा, हमारा मानना है कि वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, ब्रिटिश विदेश कार्यालय की ओर से हमारे दूतावास में प्रवेश करने की बात कहना गलती थी। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि ब्रिटेन ने अपनी धमकी छोड़ दी है। अब हम ऐसे कार्य कर रहे हैं जैसे हमें यह कभी नहीं मिली थी। हमें बातचीत के जरिए मामले का पारस्परिक स्वीकार्य समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि दोनों देश बातचीत के रास्ते पर लौट रहे हैं और बिना अपने सिद्धांतों को छोड़े आम सहमति से समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। असांज स्टॉकहोम की दो महिलाओं की ओर से लगाए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 20:45