असांज ने प्रत्यर्पण नोटिस मिलने की बात खारिज की

असांज ने प्रत्यर्पण नोटिस मिलने की बात खारिज की

असांज ने प्रत्यर्पण नोटिस मिलने की बात खारिज कीलंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज ने स्कॉटलैंड यार्ड की ओर से उन्हें प्रत्यर्पण की नोटिस भेजने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के बाद वह कभी पुलिस थाने नहीं जाएंगे ।

असांज को नोटिस कल एक्वाडोर के दूतावास में दिया गया। वह अपने स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए दूतावास में ठहरे हुए हैं और उन्होंने एक्वाडोर से राजनीतिक शरण मांगी है। स्वीडन जाने पर असांज पर यौन उत्पीड़न के सिलसिले में मुकदमा चलाया जाएगा ।

स्कॉटलैंड यार्ड की नोटिस के अनुसार, असांज को पुलिस द्वारा तय समय पर पुलिस थाने आना होगा।
बीबीसी द्वारा पूछने पर कि क्या वह पुलिस थाने जाएंगे असांज ने कहा, हमारे अनुसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शरणार्थी नियम को प्रत्यर्पण नियमों पर वरीयता दी जाती है।

उन्होंने कहा कि अभी तक एक्वाडोर दूतावास के कर्मचारियों का व्यवहार उनके साथ बहुत सरल और अच्छा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 19:19

comments powered by Disqus