Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 10:22

सिडनी: विकीलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे की मां द्वारा ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर उनके बेटे की सहायता करने में विफल रहने के आरोप लगाने के बीच आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है कि अमेरिका असांजे को अपने यहां प्रत्यर्पित कराना चाहता है।
ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने कल अपने फैसले में कहा था कि आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित किया जा सकता है। हालांकि असांजे के वकीलों को मामले को फिर से खोलने का एक अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्यर्पण को स्थगित रखा गया है।
यौन अपराध के आरोपों को लेकर स्टॉकहोम को असांजे की तलाश है लेकिन उसे आशंका है कि स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से असांजे पर जासूसी और षडयंत्र के आरोपों के चलते उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता साफ हो सकता है।
40 वर्षीय असांजे इराक और अफगानिस्तान युद्ध से संबंधित हजारों अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों को लीक किए जाने के बाद सुखिर्यों में आ गए थे।
असांजे द्वारा स्थापित विकीलीक्स ने बाद में अमेरिका के कई गोपनीय राजनयिक केबल भी जारी किए थे। इस वर्ष की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गोपनीय ईमेल का हवाला देते हुए लिखा था कि अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे के खिलाफ गोपनीय आरोपों की रूपरेखा बनायी है। लेकिन आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत जैफ्री ब्लेख ने कहा कि अमेरिका की स्वीडन से उसे प्रत्यर्पित कराने की कोई योजना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 10:22